भोपाल में जलभराव से परेशान नागरिकों की गुहार: सड़कों पर पानी, मच्छरों और मेंढकों ने किया जीना दुश्वार
भोपाल। राजधानी भोपाल में नगर निगम की अन देखी से परेशान है। बारिश के मौसम में जहां नगर निगम शहर की कोलोनियो में स्वच्छता और बारिश के पानी के निकास की व्यवस्था किवजाना चाहिए लेकिन वर्तमान में बारिश के दौरान देखने में आया की शहर की अधिकांश बस्तियों वो कॉलोनियों में जल भराव की समस्या पाई गई एम इससे रहवासियों को सभी यथा की परेशानियों का सामना करना पढ़ा । उन्हीं में से एक कॉलोनी है रिशीपुरम । यहां की स्थिति भी दयनीय हो गई है। प्रगति नगर बी, ऋषिपुरम 1, बरखेड़ा-अवधपुरी की निवासी सुषमा अग्रवाल ने बताया कि उनके इलाके में जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है। मलेरिया, मच्छर, और गंदगी से लोग बेहद परेशान हैं। बारिश के दिनों में घर के अंदर तक पानी भर जाता है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी मुश्किल होती है।
उन्होंने बताया कि उनके घरों के सामने स्थित आरसी रोड लगभग 50 मीटर तक नीचे धंस गई है, जिसके चलते बारिश का पानी वहीं रुक जाता है। निकासी की कोई व्यवस्था न होने से यह पानी कई दिनों तक वहीं ठहरा रहता है। इस समस्या को लेकर कई बार पार्षद से शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला गया।
सुषमा अग्रवाल ने सवाल उठाया कि क्या टैक्स भरने वाले नागरिकों का यह अधिकार नहीं है कि उन्हें बुनियादी सुविधाएं मिलें?