State

मऊगंज जिले के दो भाजपा विधायकों के बीच टकराव: गिरीश गौतम ने प्रदीप पटेल पर साधा निशाना

गिरीश गौतम का बयान: “शक्तिमान और जेम्स बॉन्ड बनने की कोशिश न करें प्रदीप पटेल”

रीवा से अलग होकर बने नए जिले मऊगंज में भाजपा विधायकों के बीच वर्चस्व की जंग अब खुलकर सामने आ गई है। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल और देवतालाब विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है।

देवतालाब क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर बार-बार हस्तक्षेप और सरकारी अधिकारियों पर बयानबाजी को लेकर गिरीश गौतम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रदीप पटेल को चेतावनी देते हुए कहा, “एक गदाधारी विधायक इन दिनों बार-बार रंग और भेष बदलकर उछलकूद कर रहे हैं। मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वे शक्तिमान और जेम्स बॉन्ड बनने से बचें।”

गौतम ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि प्रदीप पटेल ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में बार-बार हस्तक्षेप जारी रखा, तो वे भी मऊगंज के लोगों के बुलावे पर वहां जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

पृष्ठभूमि:
मऊगंज और देवतालाब के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ जब मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने देवतालाब से संबंधित मामलों को लेकर धरना प्रदर्शन और बयानबाजी की। इसे गिरीश गौतम ने अपने क्षेत्र में दखलअंदाजी के रूप में देखा।

राजनीतिक विश्लेषण:
विशेषज्ञों का मानना है कि यह टकराव आगामी चुनावों से पहले पार्टी के भीतर वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश का संकेत हो सकता है।

Related Articles