भोपाल में सफाई अभियान तेज़: निगम आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सफाई अमले को युद्धस्तर पर सफाई अभियान तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने विज़िबल क्लीननेस (दृश्य स्वच्छता) पर विशेष जोर देने को कहा और शहर को पोस्टर, स्टिकर और पर्चों से मुक्त करने के आदेश दिए।

स्वच्छता को लेकर निगम आयुक्त के महत्वपूर्ण निर्देश:

जोन और वार्ड स्तर पर सफाई की निगरानी बढ़ाई जाए। सेंट्रल वर्ज, साइड वर्ज और डिवाइडर से धूल-मिट्टी हटाई जाए।  ग्रीन बेल्ट में नियमित रूप से सफाई और कचरा उठाव हो। ओवरब्रिज, दीवारों और सार्वजनिक स्थलों से गुटखा, पान की पीक हटाने का विशेष अभियान चलाया जाए।बीबी रंगपंचमी के बाद तुरंत सफाई सुनिश्चित œनिर्माणाधीन भवनों में ग्रीन नेट का उपयोग अनिवार्य किया जाए। मेट्रो निर्माण स्थलों पर धूल और मिट्टी को नियंत्रित करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।

शहर के प्रमुख इलाकों का किया निरीक्षण

लिंक रोड नं 1 और 2, बोर्ड ऑफिस चौराहा, चेतक ब्रिज, गौतम नगर चौराहा, आईएसबीटी, रानी कमलापति स्टेशन, नर्मदापुरम मार्ग, बागसेवनिया, मिसरोद, सावरकर सेतु, अरेरा कॉलोनी, बांसखेड़ी और हबीबगंज थाना क्षेत्र समेत कई इलाकों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

स्वच्छता मित्रों को निर्देश
निगम आयुक्त ने सफाई कर्मियों को निर्धारित गणवेश पहनने की हिदायत दी। सफाई के तुरंत बाद कचरे को भक्कू से उठाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version