भोपाल। शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 21 सितंबर 2024 को *स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा* के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर की सुंदरता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई के साथ-साथ वॉल पेंटिंग का कार्य भी किया। स्वयंसेवकों ने व्यर्थ कचरा इकट्ठा करने के साथ-साथ घास को भी हटाया। इसके बाद दीवारों को साफ कर उन पर पेंटिंग की गई, जिससे परिसर को एक नया रूप मिल सके।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. कृष्णा सिंह (महिला इकाई) और श्री महेश चौधरी (पुरुष इकाई) के मार्गदर्शन में किया गया। इस अभियान का नेतृत्व स्टेट कैम्पर देवेंद्र सिंह राजपूत, स्वच्छता एंबेसडर जय वर्मा और लक्ष्य पाठक ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्य स्वयंसेवक जैसे रितेश धरकर, ओम प्रकाश साहू, विनीत राजपूत, मानसी कीर, और कई प्रथम वर्ष के स्वयंसेवक भी इस सफल कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस पहल का उद्देश्य स्वच्छ और सुंदर भारत के निर्माण में योगदान देना है, जिससे सभी भारतीय नागरिकों को इसका लाभ मिल सके।
सुनो गौर से भारतवासी,
मिली आजादी अच्छी खासी,
लाभ हो इस आजादी का तब,
स्वच्छ और साफ रहे भारत जब।