कलेक्टर ने दो राजस्व कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकी

भिंड: कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राजस्व कार्य में लापरवाही के आरोप में दो कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं। सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) वृत अटेर के श्री अशोक अर्गल और सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) वृत सुरपुरा के श्री रामदत्त सिंह हरिऔध की वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है।

कलेक्टर श्रीवास्तव के अनुसार, श्री अशोक अर्गल और श्री रामदत्त सिंह ने सीमांकन आवेदनों को आरसीएमएस पर दर्ज किए बिना सीधे राजस्व निरीक्षकों को सौंप दिया। इस लापरवाही के चलते उनकी एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है।

Exit mobile version