भिण्ड में कलेक्टर द्वारा मिलावटखोरों पर कार्रवाई, गोरमी स्थित गोदाम पर छापामार

भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मिलावटखोरी में शामिल खाद्य कारोबारियों के खिलाफ विशेष सघन अभियान के तहत बालाजीपुरम, कल्याणपुरा रोड पर स्थित गोरमी में छापामार कार्रवाई की। छापामार के दौरान गोदाम में मिलावटी दूध और अन्य खाद्य सामग्री बरामद की गई।

कलेक्टर श्रीवास्तव ने छापामार के दौरान गोदाम में मिलावटी सामग्री पाई, जिसमें 19 बोरी ड्रायड ग्लूकोज सायरप और 220 किग्रा सार्विटोल शामिल हैं। इस सामग्री को जांच हेतु बुलाए गए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जप्त किया और थाना गोरमी में सुरक्षित रखा गया।

इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता, तहसीलदार मनीष दुबे और अन्य अधिकारी सहित पुलिस टीम भी शामिल रही। जप्त की गई सामग्री की कुल मूल्य 35 हजार रुपये है।

Exit mobile version