भोपाल: सेम कॉलेज के हॉस्टल मेस में घटिया भोजन परोसने की शिकायत, किचन सील

भोपाल: रायसेन रोड स्थित सेम सरदार अजित सिंह स्मृति आयुर्वेदिक महाविद्यालय (सैम कॉलेज) के हॉस्टल मेस में गुणवत्ताहीन और कीटयुक्त भोजन परोसने की लगातार शिकायतें मिलने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने मेस का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मेस के किचन में भारी अस्वच्छता पाई गई और यह भी स्पष्ट हुआ कि बिना खाद्य पंजीयन या अनुज्ञप्ति के खाद्य कारोबार चलाया जा रहा था। हॉस्टल में रहने वाले कई छात्रों के वायरल बुखार और टायफाइड जैसी बीमारियों से ग्रस्त होने के बाद इस घटिया खाने की शिकायत की गई थी।

मौके पर किचन की अस्वच्छ स्थिति और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 31 का उल्लंघन पाए जाने पर अभिहित अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार मेस के किचन को तुरंत सील कर दिया गया।

Exit mobile version