भोपाल। परिवार कल्याण सेवाओं का दायरा बढ़ाने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग अब गैर सरकारी संगठनों (NGO) का सहयोग ले रहा है। इसी पहल के तहत फाउंडेशन ऑफ रिप्रोडक्टिव हेल्थ सर्विसेज इंडिया (FRHS इंडिया) द्वारा भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में वन स्टॉप परिवार कल्याण केंद्र का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
इस केंद्र का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी, उपसंचालक परिवार कल्याण कार्यक्रम डॉ. प्रमोद गोयल, सब डिविजनल मेडिकल ऑफिसर डॉ. अश्विन भंबल, राज्य सलाहकार श्री जयदीप, और एफआरएचएस इंडिया के राज्य प्रमुख श्री विपिन कुमार की उपस्थिति में किया गया।
सेवाओं का विवरण
1. नसबंदी सेवाएं निशुल्क:
केंद्र में नसबंदी सेवाएं बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, नसबंदी करवाने वाले हितग्राहियों को ₹1000 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
2. किफायती दरों पर गर्भसमापन:
चिकित्सकीय गर्भसमापन की सेवाएं किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
3. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम:
केंद्र में डॉ. रमेश बडवे, डॉ. शालिनी सक्सेना, और डॉ. आभा जिंदल जैसी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सेवाएं देगी।
4. सरकारी मान्यता:
संस्था को जिला क्वालिटी एश्योरेंस समिति द्वारा मान्यता दी गई है।
गैर सरकारी संगठनों का योगदान
स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार कल्याण सेवाओं की पहुंच को बढ़ाने और जागरूकता फैलाने के लिए गैर सरकारी संगठनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया गया है। NGOs सेवा प्रदायगी, मोबाइलाइजेशन और जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से लाभार्थियों तक सेवाएं पहुंचाने में मदद करेंगे।
सरकारी अस्पतालों में सेवाएं भी उपलब्ध
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में भी परिवार कल्याण सेवाएं पूरी तरह निशुल्क हैं। दंपत्ति अपनी सुविधा अनुसार परिवार नियोजन के साधनों को अपना सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला लगातार इन सेवाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।
परिवार कल्याण के लिए नई दिशा
यह पहल परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ करने और लक्ष्य दंपत्तियों तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।