विवादित अधिकारी चंद्र प्रकाश शुक्ला को फिर मिली जिम्मेदारी, NSUI ने जताया विरोध

भोपाल। नर्सिंग काउंसिल में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोपों से घिरे चंद्र प्रकाश शुक्ला को एक बार फिर मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल का डिप्टी रजिस्ट्रार बनाया गया है। इस फैसले पर एनएसयूआई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।

NSUI ने की थी शिकायत, सेवा समाप्ति की मांग

एनएसयूआई ने प्रमुख सचिव से चंद्र प्रकाश शुक्ला की शिकायत करते हुए उनकी सेवा समाप्त करने की मांग की थी। संगठन ने शुक्ला पर नर्सिंग काउंसिल में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगाए थे।

पहले पद से हटाए गए थे शुक्ला

एनएसयूआई की शिकायत के बाद चंद्र प्रकाश शुक्ला को पहले उनके पद से हटा दिया गया था। बावजूद इसके, उन्हें दोबारा डिप्टी रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

NSUI करेगी प्रदेशव्यापी आंदोलन

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रवि परमार ने इस नियुक्ति को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि संगठन जल्द ही प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा, “यह फैसला सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति सहानुभूति को दर्शाता है।”

नर्सिंग काउंसिल में उठे सवाल

शुक्ला पर लगे आरोपों और उनकी नई नियुक्ति ने नर्सिंग काउंसिल की साख पर असर डाला है। इस मामले में प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Exit mobile version