भोपाल में स्वच्छता अभियान को नई दिशा: रात्रिकालीन सफाई और कचरा पृथक्कीकरण में लापरवाही पर निगम आयुक्त सख्त

भोपाल ।  नगर निगम के निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन ने बुधवार को शहर के कई क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था और कचरा पृथक्कीकरण की हकीकत को परखा। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी कि स्वच्छता से जुड़ी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भोपाल में कचरा प्रबंधन और सफाई मानकों को लेकर होगी कड़ी कार्रवाई

निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि शहर में चल रहे स्वच्छता कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार और अधिक बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि 100% कचरा पृथक्कीकरण सुनिश्चित किया जाए, साथ ही हरित क्षेत्रों की सफाई में कोई ढिलाई न हो। गन्ने के छिलकों को भी अलग से संग्रहित करने और लिटरबिन का कचरा अलग करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

प्रचार सामग्री से संपत्ति विरूपण पर भी होगी सख्त कार्रवाई

सफाई व्यवस्था के साथ-साथ संपत्ति विरूपण को रोकने के लिए भी सख्ती बरती जाएगी। दीवारों, खंभों और सार्वजनिक स्थलों पर लगे बैनर, पोस्टर, पम्पलेट आदि को तत्काल हटाने और संबंधितों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

भोपाल के इन क्षेत्रों में हुआ निरीक्षण

कटारा हिल्स, चार इमली, लिंक रोड नंबर 2, अरेरा कॉलोनी, होशंगाबाद रोड, भोजपुर मार्ग, मिसरोद, ग्यारह मील, बरई, लहारपुर, बाग सेवनिया थाना और शिवाजी नगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सफाई निरीक्षण किया गया। कुछ क्षेत्रों में वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से भी अधिकारियों को स्वच्छता कार्यों में सुधार के निर्देश दिए गए।

भोपाल नगर निगम की सफाई व्यवस्था में और आएगी पारदर्शिता

निगम आयुक्त ने कहा, “हमारा उद्देश्य भोपाल को स्वच्छता के राष्ट्रीय मानकों पर शीर्ष स्थान पर लाना है। इसके लिए आवश्यक है कि रात्रिकालीन सफाई भी उतनी ही प्रभावी हो जितनी दिन में। कचरा पृथक्कीकरण यदि समय पर और सही तरीके से नहीं होगा, तो स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित होगी और ऐसी स्थिति में जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

Exit mobile version