भोपाल न्यू मार्केट में अवैध अतिक्रमण पर निगम की सख्त कार्यवाही, जूते की दुकान समेत अन्य सामान जप्त

*भोपाल,।  – नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों में अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज हो गई है। सोमवार को निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने न्यू मार्केट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से स्थापित जूते की दुकान समेत कई अतिक्रमण हटाए। इस दौरान टेबल, बोर्ड, फ्रेम और त्रिपाल जैसी कई सामग्री जप्त की गई।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देशानुसार, शहर में सड़कों और फुटपाथों पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई सख्ती से की जा रही है। न्यू मार्केट में रेन बसेरे के पीछे लगभग 20×10 वर्ग फीट में फैली अवैध जूते की दुकान को पूरी तरह से हटाया गया। इसके अलावा, फुटपाथ और कॉरिडोर पर फैले अन्य अवैध सामान को भी निगम ने हटा दिया।

कार्रवाई के दौरान, कई दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर रखा सामान निर्धारित सीमा में रखने के निर्देश भी दिए गए। निगम की इस कार्रवाई से बाजार में अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Exit mobile version