गोहद: अतिवर्षा से फसलें तबाह, लोग फंसे, राजनेताओं का नहीं दिखा चेहरा

*रिपोर्टर: शैलेंद्र भटेले** 
गोहद के भगवासा गांव में भारी बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। सुप्रसिद्ध कुंअर बाबा मंदिर, जहां हाल ही में विशाल मेला और भंडारे का आयोजन हुआ था, अब जलमग्न हो गया है। बारिश के बाद मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए, जिसके चलते श्रद्धालु मंदिर में ही फंस गए। यहां तक कि मंदिर के ऊंचाई वाले कमरों तक में पानी भर गया। 

दर्शन करने गए ग्रामीण रातभर मंदिर में फंसे रहे, और उन्हें अगले दिन ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान न तो प्रशासनिक सहायता पहुंची और न ही कोई राजनीतिक नेता लोगों का हाल जानने आया।

**लालसिंह आर्य ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा** 
पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य ने गोहद विधानसभा के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने गोहद, आलौरी, ऐंचाया, चितौरा और मौ क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और तबाह हुई फसलों की जानकारी दी। आर्य ने मौके पर ही राजस्व अधिकारियों से मोबाइल पर बातचीत कर मुआवजे की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने की बात कही है।

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240914-WA0507.mp4
Exit mobile version