दमोह । मध्यप्रदेश के दमोह जिले में कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह मालगाड़ी कटनी से सागर की ओर जा रही थी। हादसे में मालगाड़ी के 7 डिब्बे ट्रैक पर ही पलट गए, जिससे रेल पटरियां उखड़ गईं।
इस घटना के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। हादसे की जांच की जा रही है।
देखें वीडियो , लिंक https://x.com/SachinGuptaUP/status/1823772372522164366?t=9UJ3ofhlAxF8Fy9n505m6g&s=08