एमपी में फिर बढ़ी नर्सिंग परीक्षाओं की तारीखें, अब अप्रैल-मई में होंगी

भोपाल । मध्य प्रदेश में नर्सिंग परीक्षाओं की तारीख चौथी बार बढ़ा दी गई है। पहले मार्च 2025 में प्रस्तावित परीक्षाएं अब अप्रैल-मई 2025 में कराई जाएंगी।

फर्जी नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच बनी देरी की वजह

हाईकोर्ट में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों की जांच जारी होने के कारण परीक्षाएं लगातार टल रही हैं। इस देरी का सबसे ज्यादा असर 2019-20 बैच के बीएससी नर्सिंग चौथे वर्ष के छात्रों पर पड़ा है, जिनकी परीक्षाएं अब तक नहीं हुई हैं।
जिन परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है, उनमें से भी सिर्फ आधे अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी किया गया है।

छात्रों में बढ़ रही नाराजगी

लगातार परीक्षाएं टलने से नर्सिंग छात्रों का भविष्य अधर में।  हाईकोर्ट के फैसले के इंतजार में परीक्षाओं की डेट बार-बार बदली जा रही है। परीक्षा और रिजल्ट में देरी से छात्रों की नौकरी और करियर प्रभावित हो रहा है।

Exit mobile version