एसएएफ जवान पर जानलेवा हमला: अमलाहा के बदमाशों ने किया हमला

सीहोर: ग्राम अमलाहा में एसएएफ जवान कपिल विश्वकर्मा पर कुछ बदमाशों ने प्राणघातक हमला कर दिया। कपिल विश्वकर्मा अपने निजी कार्य से ग्राम अमलाहा गए थे, जहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर ग्राम के प्रशांत पटेल, वीरू, रवि पांचाल, दीपेंद्र सिसोदिया और कमलेश मेवाड़ा ने कपिल और उनके भाई पर हमला किया। इस हमले में कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमले के बाद कपिल ने भागकर अमलाहा चौकी में शरण ली। उस समय चौकी में एक मात्र आरक्षक था, जो हमलावरों के डर से भाग गया। कपिल ने चौकी का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई और वीडियो बनाकर अपने जान पहचान वालों को भेजा। इसके बाद पुलिस आई और उन्हें आष्टा थाने ले गई। इस हमले में कपिल की चार पहिया वाहन को भी हमलावरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

आष्टा थाने में घटना की सूचना पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115, 351, 3 (5), 324 (4) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस हमले में कपिल विश्वकर्मा के हाथ में फ्रैक्चर आया है। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी खुलेआम ग्राम में घूमते देखे जा सकते हैं। सभी आरोपियों पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version