praja parkhi

वन कर्मचारियों पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग

भोपाल। वन माफिया द्वारा गुना वन मंडल के वन कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला किया गया, जिसमें एक डिप्टी रेंजर और दो वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बावजूद पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि वन कर्मचारियों पर हमला करने वाले वन माफिया को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ रासुका लगाई जाए।

वन कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सिरसी थाना पुलिस ने सिरसी वन चौकी प्रभारी सुरेश कुमार और साथी विकास दल के रमेश पुत्र दीता पटेलिया की रिपोर्ट पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, सरकारी अमले के साथ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यह घटना सिरसी के कक्ष क्रमांक 419 में हुई, जहां वन माफिया वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे थे। डिप्टी रेंजर सहित टीम ने जब उन्हें रोका तो आरोपी भगवा पुत्र मुकाम भिलाला, दीपू पुत्र मगन भिलाला और बाबू पुत्र राम सिंह भिलाला (निवासी ग्राम डोंगरी) ने वन कर्मचारियों पर गाली-गलौच करते हुए हमला कर दिया और डिप्टी रेंजर पर लाठियों से वार किया।

अशोक पांडे ने आरोप लगाया कि वन माफिया बेखौफ होकर वन कर्मचारियों पर हमले कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग और सरकार उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। यदि शीघ्र ही सरकार ने वन कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो वन कर्मचारी आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

 

Exit mobile version