![](https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250213_130322_Chrome.jpg)
भोपाल । मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मंच ने “ढोल बजाओ, सरकार जगाओ” आंदोलन करने का निर्णय लिया है। यह प्रदर्शन 25 फरवरी 2025 को भोपाल मंत्रालय के सामने आयोजित किया जाएगा।
सरकार की अनदेखी से 10 लाख कर्मचारी असंतुष्ट
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य सरकार तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी, स्थायी कर्मियों, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों और श्रमिकों की मांगों की अनदेखी कर रही है।
धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन देने के बावजूद सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
लंबित मांगों के कारण 10 लाख कर्मचारी आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं।
सरकार को जगाने के लिए कर्मचारी अब ढोल बजाकर प्रदर्शन करेंगे।
कर्मचारी मंच की प्रमुख मांगें:
पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की जाए।
तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) का लाभ दिया जाए।
स्थायी कर्मियों और दैनिक वेतनभोगियों को नियमित किया जाए।
सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए।
कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा मिले।
सभी स्थायी कर्मचारियों को ₹10 लाख ग्रेच्युटी भुगतान किया जाए।
पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल की जाए।
श्रमिकों के लिए नया न्यूनतम वेतन तय किया जाए।
सरकार कब जागेगी?
कर्मचारी मंच का कहना है कि सरकार “कुंभकर्ण की नींद” सो रही है और कर्मचारियों की जायज़ मांगों को 3 साल से अनदेखा कर रही है।
इसी कारण 25 फरवरी को मंत्रालय के सामने ढोल बजाकर सरकार को जगाने का अभियान चलाया जाएगा।