State

संभागायुक्त दीपक सिंह का बड़ा बयान: “मेरे सामने जलाया जाएगा पीथमपुर का कचरा”

इंदौर: इंदौर संभाग के संभागायुक्त दीपक सिंह ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जब इस कचरे का निपटान किया जाएगा, तब वह खुद रामकी प्लांट में मौजूद रहेंगे। यह कदम स्थानीय लोगों के बीच फैली चिंताओं को दूर करने और प्रशासन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

गौरतलब है कि यूनियन कार्बाइड के इस भोपाली कचरे को लेकर पहले काफी विरोध हुआ था। इसके बाद से प्रशासन ने लगातार यह समझाने की कोशिश की है कि इस प्रक्रिया से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। संभागायुक्त दीपक सिंह ने आमजन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रशासन इस प्रक्रिया को पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ अंजाम देगा।

Related Articles