मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे बाल मंदिर के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे के समाज कल्याण केंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर गुंजन त्रिपाठी, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, अर्चना सिंह, राधा मीना, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह, महामंत्री वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ अशोक शर्मा, राजेश पांडेय सहित कई रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और अभिभावक मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक त्रिपाठी ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलवे बाल मंदिर के मेधावी छात्रों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

संस्था के सचिव नितिन परमार ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और संस्था में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “संस्था के विकास के लिए मैं निरंतर प्रयास कर रहा हूं और मुझे विश्वास है कि मंडल रेल प्रबंधक श्री त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हमारी संस्था विकास के पथ पर आगे बढ़ती रहेगी।”

इस समारोह के दौरान शाला के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जो उपस्थित सभी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने।

Exit mobile version