भोपाल । एम्स भोपाल के चिकित्सकों ने बर्मिंघम, यूके में आयोजित 22वें इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर बर्न इंजरी कांग्रेस और ब्रिटिश बर्न एसोसिएशन की 55वीं वार्षिक बैठक में उन्नत बर्न इंजरी उपचार पर अपनी महत्वपूर्ण तकनीकें प्रस्तुत कीं। इस सम्मेलन में 1500 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिसमें एम्स भोपाल के बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. (डॉ.) मनाल मोहम्मद खान और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गौरव चतुर्वेदी ने अपने शोधपत्र पेश किए।
प्रो. (डॉ.) खान ने “ऑप्टिमाइज़िंग सर्जिकल मैनेजमेंट ऑफ पोस्ट बर्न नैक कॉन्ट्रैक्चर” विषय पर एम्स भोपाल में उपचारित मरीजों के अनुभव साझा किए। उन्होंने एल्गोरिद्म आधारित दृष्टिकोण से सर्जरी के परिणामों को बेहतर बनाने के तरीकों पर जोर दिया। वहीं, डॉ. चतुर्वेदी ने “हाई वोल्टेज बिजली से जलने पर माइक्रोसर्जिकल रिकन्स्ट्रक्शन द्वारा इलाज” पर अपने शोध प्रस्तुत किए, जिसमें एम्स भोपाल के सफल मामलों को आधार बनाया गया था।
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इसे संस्थान के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा, “हमारे चिकित्सकीय अनुसंधान और विशेषज्ञता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एम्स भोपाल की पहचान को मजबूत किया है। यह हमारे संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।”