उफनती नदी में बस चालक की लापरवाही: कलेक्टर ने उठाया सख्त कदम, बस का परमिट रद्द

**दमोह:** उफनाई नदी के बीच से बस निकालने वाले चालक की लापरवाही पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर बस का परमिट निरस्त कर उसे ब्लैक लिस्टेड करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके साथ ही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने भी निर्देश दिए हैं कि बस को तत्काल जब्त किया जाए।

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240911-WA046528129.mp4
Exit mobile version