गोहद/ भिंड । मध्यप्रदेश के भिंड जिले की गोहद नगर पालिका और जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते गौमाता सड़कों पर बेसहारा घूम रही हैं, जिससे भिंड-ग्वालियर हाईवे पर हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हाईवे संघर्ष समिति भिंड के सदस्य पुखराज भटेले ने बताया कि गोहद नगर और भिंड-ग्वालियर हाईवे 719 पर बेसहारा गौमाता बड़ी संख्या में बैठी रहती हैं, जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। आए दिन बड़े वाहनों से गौमाता कुचली जाती हैं या युवाओं के साथ गंभीर हादसे हो रहे हैं।
इसके बावजूद, कई एकड़ में फैली जिला की गौशालाएं खाली पड़ी हैं, और मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। गौमाता की देखरेख के लिए आवंटित बजट भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।