
भिलाई । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुम नगर निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की है। यह कार्रवाई महादेव ऐप से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की जा रही है।
छापेमारी से जुड़े अहम तथ्य:
ED की 10 टीमें एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर जांच कर रही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल छापेमारी के दौरान घर में मौजूद हैं।
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई हो रही है।
केंद्रीय एजेंसियां मनी ट्रेल और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच कर रही हैं।
महादेव ऐप घोटाला: क्या है पूरा मामला?
महादेव ऑनलाइन ऐप को अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए उपयोग किया गया था। ED पहले भी इस मामले में कई बड़े नेताओं, कारोबारियों और फिल्मी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है।