State

भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस की आठ यात्राएं रद्द

भोपाल: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर मंडल के मुडारिया स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण, भोपाल से चलने वाली **भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस** को आठ यात्राओं के लिए अस्थायी तौर पर निरस्त किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री सौरभ कटारिया के अनुसार, **गाड़ी संख्या 18236**, बिलासपुर से भोपाल की ओर जाने वाली एक्सप्रेस **12 जून से 19 जून 2024** तक और **गाड़ी संख्या 18235**, भोपाल से बिलासपुर की ओर जाने वाली एक्सप्रेस 14 जून से 21 जून 2024 तक निरस्त रहेगी।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले NTES/139, रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा के माध्यम से ट्रेनों की वर्तमान स्थिति की जांच कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Related Articles