ख्यात कवि राकेश दाँगी पुनः अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय की साधारण परिषद के सदस्य नियुक्त

भोपाल ।मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल द्वारा प्रसिद्ध कवि राकेश दाँगी को अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल की सर्वोच्च साधारण परिषद (General Council) का पुनः सदस्य मनोनीत किया गया है।

साधारण परिषद के प्रमुख सदस्य:
अध्यक्ष: मुख्यमंत्री मोहन यादव
उपाध्यक्ष: उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
सदस्य: वित्त मंत्री एवं मध्यप्रदेश के समस्त सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपति

राकेश दाँगी का दूसरा कार्यकाल

चार वर्षीय कार्यकाल: श्री दाँगी का यह दूसरा कार्यकाल अप्रैल 2029 तक रहेगा।
साहित्य एवं शिक्षा में योगदान: वे भारत के ख्यात कवि हैं और राष्ट्रीय कवि सम्मेलनों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
छात्र संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका: उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में भी लंबे समय तक कार्य किया है।

समर्थकों की शुभकामनाएँ

राकेश दाँगी की पुनर्नियुक्ति पर इष्ट-मित्रों, साहित्यकारों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

Exit mobile version