9 जून को रैली निकालेगा कर्मचारी मंच

भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच की बैठक आज खेल परिसर 74 बंगला भोपाल में संपन्न हुई बैठक में 9 जून 2024 को अनियमित कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे प्रदेश व्यापी हल्ला बोल आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई तथा 9 जून को रैली निकालने का निर्णय लिया गया बैठक को अशोक पांडे सुनील पाठक शिव प्रसाद सागुले श्याम बिहारी सिंह भगवान दास बिल्लोरे लव प्रकाश पाराशर हरि सिंह गुर्जर आदि ने संबोधित किया।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि 9 जून 2024 के हल्ला बोल आंदोलन में प्रदेश भर के स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अंशकालीन कर्मचारी, पंचायत चौकीदार नल जल चालक भृतय ,पी टी एस कर्मचारी वन सुरक्षा श्रमिकों ने हजारों की संख्या में शामिल होने की तैयारी कर ली है अनियमित कर्मचारियों द्वारा हल्ला बोल आंदोलन के तहत अंबेडकर मैदान से
विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय ज्ञापन सोपा जाएगा तथा उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 27 फरवरी 2024 को तत्काल पालन करने की मांग की जाएगी दैनिक वेतन श्रमिकों आउटसोर्स कर्मचारियो के वेतन में की गई कटौती को निरस्त करने की मांग करी जाएगी मानदेय प्राप्त कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन का अधिकार लागू करने की गुहार लगाई जाएगी मेडिकल सुविधा अवकाश सुविधा बीमा सुविधा पीएफ सुविधा पेंशन सुविधा के अधिकार देने की मांग की जाएगी।
                              

Exit mobile version