भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर 2024 को होने वाले जन्मदिवस पर कर्मचारियों के लिए *पुरानी पेंशन योजना (OPS)* लागू करने की मांग की है। इस संबंध में मंच ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
*मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच* के प्रदेश अध्यक्ष *अशोक पांडे* ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए *नई पेंशन योजना (NPS)* लागू करके सरकार ने करीब 5 लाख कर्मचारियों की बुढ़ापे की सुरक्षा को कमजोर कर दिया है। *NPS* के तहत कर्मचारियों को जीवनयापन के लिए पर्याप्त पेंशन नहीं मिल रही है, जहां 30 साल की सेवा के बाद मात्र 1500-2000 रुपये की पेंशन दी जा रही है।
अशोक पांडे ने कहा कि *नई पेंशन योजना* शेयर बाजार पर आधारित है, जिससे कर्मचारियों को स्थिर पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पिछले 19 सालों में NPS के कारण कर्मचारियों को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है। अगर सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं करती, तो कर्मचारी आर-पार का आंदोलन करने को मजबूर होंगे।