भोपाल में भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव पर जिनालयों में जयकारों की गूंज, चातुर्मास का समापन

भोपाल। राजधानी भोपाल में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। भगवान महावीर को विशेष पूजा-अर्चना के साथ निर्वाण लाडू अर्पित किए गए। इस अवसर पर नंदीश्वर जिनालय, लालघाटी में आचार्य विनम्र सागर महाराज के सान्निध्य में भगवान महावीर का अभिषेक और पूजा-अर्चना की गई। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि भगवान महावीर के जयकारों से जिनालय गूंज उठे थे।

इस महोत्सव के दौरान आचार्य श्री ने भगवान महावीर के अहिंसा और जीव दया के संदेश को विस्तार से समझाते हुए कहा, “दीपावली पर्व पर ज्ञान का दीपक प्रज्वलित कर अपने जीवन से अज्ञान का अंधेरा दूर करें।”

चातुर्मास का समापन
भोपाल के विभिन्न जैन मंदिरों में चातुर्मास की साधना कर रहे संतों के चातुर्मास का भी समापन हुआ। अशोका गार्डन जैन मंदिर में मुनि विश्व सूर्य सागर महाराज, शाहपुर जैन मंदिर में मुनि सु दत्त और मुनि भू दत्त सागर महाराज, और नेहरू नगर जैन मंदिर में मुनि आराध्य सागरजी व मुनि सुहित सागर महाराज का पिच्छिका परिवर्तन हुआ। इसी प्रकार, चौक मंदिर में आर्यिका गुरु मति माताजी और शंकराचार्य नगर जैन मंदिर में आर्यिका विमल श्री माताजी का चातुर्मास सान्निध्य संपन्न हुआ।

विशिष्ट अतिथि और भक्तों की उपस्थिति
इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें अदयक्ष एडवोकेट विजय चौधरी, प्रमोद चौधरी, पंकज इंजीनियर, डॉ. सर्वज्ञ जैन, विवेक चौधरी, राजीव गेहूं, विवेक जैन, राकेश सलामतपुर, मनोज बबलू, अजय जैन ज्योतिषी, सोनू भाभा, निर्मल जैन मुनीम, शीलचंद लचकिया, सुनील पब्लिशर, निर्मल जैन टी.आई., सुरेश जैन शिखर, संदीप जैन टाइल्स, मनीष दिगंबर, मुकेश जैन चिप्स, आर.के. जैन, प्रमोद जैन सिलवानी, इंजीनियर सौरभ जैन, इंजीनियर गौरव जैन, अभिराज जैन, संदीप जैन क्रिस्प, सचिन जैन सेल, जितेंद्र सिलवानी, निखिल जैन, संदीप जैन आर.सी., सुव्रत जैन, संतोष जैन, पदम जैन, पुष्पेंद्र जैन, राकेश मामा, आलोक जैन जीपीओ, पंकज जैन, एम.एल. जैन सर, मनोज जैन मधुर, और राजकुमार जैन सौंरया शामिल थे।

इस प्रकार, जैन समुदाय के श्रद्धालुओं और संतों की भक्ति भावना से ओतप्रोत वातावरण में भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव और चातुर्मास का समापन हुआ।

Exit mobile version