मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भी RGVP में संविदा सहायक प्राध्यापकों को नहीं मिला दीपावली से पहले वेतन, मनाई काली दिवाली

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGVP) में संविदा सहायक प्राध्यापकों और अतिथि विद्वानों को दीपावली के पहले वेतन न मिलने के कारण इस बार उन्होंने काली दिवाली मनाई। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, विश्वविद्यालय की यूटीडी और पॉलिटेक्निक विंग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को दीपावली तक वेतन नहीं मिल पाया, जिससे उनमें गहरा असंतोष है।

वेतन में देरी का यह सिलसिला हर महीने चलता आ रहा है, जिससे संविदा पर कार्यरत सहायक प्राध्यापक और अतिथि विद्वान आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। वेतन नहीं मिलने के कारण कई कर्मचारी अपने बच्चों की स्कूल फीस और लोन की EMI समय पर नहीं चुका पा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि वे त्योहारी सीजन में अपने परिवार के लिए कपड़े और मिठाई तक नहीं खरीद पाए, जिससे उनमें नाराजगी बढ़ रही है।

मध्य प्रदेश सरकार ने सभी विभागों में कर्मचारियों को हर महीने की 1 तारीख को वेतन देने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद RGVP प्रबंधन नियमित कर्मचारियों को तो समय पर वेतन दे रहा है, लेकिन संविदा पर कार्यरत प्राध्यापकों के वेतन में देरी कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल और तकनीकी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। महासंघ ने मांग की है कि RGVP में संविदा सहायक प्राध्यापकों और अतिथि विद्वानों को हर महीने की निर्धारित तारीख पर वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

Exit mobile version