भोपाल, । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने राजधानी में शराब दुकानों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन और कंट्रोलर एच. एस. गोयल के नेतृत्व में दर्जनभर शराब दुकानों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने और अवैध मदिरापान पर कार्रवाई की गई।
किन इलाकों में हुई कार्रवाई?
भोपाल के करोंद चौराहा, भानपुर, गांधीनगर, लालघाटी, अयोध्या नगर, गोविंदपुरा, नयापुरा और पिपलानी स्थित शराब दुकानों के खिलाफ 6 मामले दर्ज किए गए। दुकानों के बाहर गंदगी मिलने पर विभागीय कार्रवाई की गई, मौके पर सफाई करवाई गई और दुकानदारों को कचरा पात्र (डस्टबिन) रखने के निर्देश दिए गए।
अवैध मदिरापान पर कड़ी कार्रवाई
आबकारी विभाग ने शराब दुकानों के आसपास अवैध मदिरापान करने वालों के खिलाफ 19 प्रकरण दर्ज किए। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ध्यान में रखते हुए सभी शराब लाइसेंसियों को दुकानों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी रहेगी सख्ती
आबकारी कंट्रोलर एच. एस. गोयल ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दुकानों के बाहर साफ-सफाई न रखने और अवैध रूप से मदिरापान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।