
भोपाल .। राजधानी में अवैध शराब बिक्री और सेवन के खिलाफ जिला आबकारी विभाग ने सख्त कार्रवाई की। जिला आबकारी नियंत्रक प्रभारी श्री गोयल के निर्देश पर बुधवार को विशेष दबिश अभियान चलाया गया।
अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई
शहरभर में मदिरा दुकानों की जांच, अवैध स्थलों पर शराब सेवन करने वालों पर सख्ती, एक आरोपी से वाहन समेत शराब जब्त
जिला आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब विक्रेताओं और उपभोक्ताओं पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि अवैध शराब के कारोबार की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।