भोपाल । राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री और सेवन पर सख्त कार्रवाई करते हुए बाबडिया कलां स्थित 2 स्टेट रेस्टोरेंट, वरांडा रिसॉर्ट और अन्य ढाबों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत कुल 13 प्रकरण दर्ज किए गए।
अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी
आबकारी विभाग ने सोमवार को विशेष अभियान के तहत कई स्थानों पर गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से शराब परोसने और बेचने वालों को पकड़कर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए।
13 प्रकरण दर्ज, अवैध शराब बिक्री पर सख्त रवैया
आबकारी विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब व्यापार और सेवन को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की छापेमारी भविष्य में भी जारी रहेगी।
भोपाल में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा
