भोपाल में नववर्ष पर आबकारी विभाग का अवैध मदिरा के खिलाफ विशेष अभियान

भोपाल। नववर्ष के दौरान भोपाल आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के उत्पादन, संग्रहण, बिक्री और उपभोग के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के मार्गदर्शन में, प्रभारी आर. जी. भदौरिया के नेतृत्व में विशेष कार्रवाई की गई।

इस अभियान के तहत नीलबड़, रातीबड़, सीहोर रोड, गांधी नगर और करोंद क्षेत्रों में छापेमारी की गई। होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों जैसे हाउस ऑफ वेल्यू, एस.एन. क्लासिको, उड़ता पंजाब में अवैध शराब उपभोग कराने पर प्रकरण दर्ज किए गए। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की विभिन्न धाराओं के तहत की गई।

हाल की कार्रवाई: तस्करों पर सख्ती

हाल ही में आबकारी विभाग ने प्रमुख शराब तस्करों जैसे धनसिंह रघुवंशी, तेजसिंह यादव, अनिल अहिरवार, हेमवती बाई, अमन चंडालिया, आशिफ खां, जितेंद्र गुर्जर और विक्की सरदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

विशेष निगरानी में तस्कर

विभाग की निगरानी में कुछ तस्कर हैं, जिन पर पहले से प्रकरण दर्ज हैं:

1. गोल्डन
2. मनोज
3. सुरेश

आबकारी आयुक्त का बयान

सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने बताया कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई से उनके बीच हड़कंप मचा हुआ है। विभाग का उद्देश्य नववर्ष में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।

Exit mobile version