State

भोपाल में गणतंत्र दिवस पर आबकारी विभाग का सतर्क अभियान, शुष्क दिवस का पालन सुनिश्चित

भोपाल: गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल के आबकारी जिला कार्यालय और आबकारी कंट्रोल रूम में सुबह हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने ध्वजारोहण किया।

शुष्क दिवस पर सख्ती

गणतंत्र दिवस के कारण घोषित शुष्क दिवस के तहत जिलेभर में मदिरा दुकानों और बार पर गश्त लगाई गई। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी दुकानें और बार पूरी तरह बंद रहें। निरीक्षण के दौरान सभी दुकानें और बार बंद पाए गए।

दबिश अभियान में शराब जब्त

प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश अभियान चलाया गया:

बरखेड़ा पठानी: खुले मैदान से 2 पेटी देशी-विदेशी शराब बरामद।

पिपलिया पेंदे खां: लावारिस हालत में 2 पेटी देशी शराब मिली।

एम्स क्षेत्र: 1 पेटी शराब जब्त की गई।


टीमों ने देर रात तक की गश्त

आबकारी विभाग की टीमें देर रात तक झागरिया, बैरागढ़, और अन्य क्षेत्रों में गश्त और जांच करती रहीं। अभियान में जिले का पूरा स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहा।

सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने कहा कि शुष्क दिवस का पालन सख्ती से कराया गया है और इस दौरान अवैध गतिविधियों पर नजर रखी गई।

Related Articles