गोहद/भिंड । भिण्ड जिले के प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में सरपंच संघ जिला समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के विस्तार पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त मुरारी सिंह तोमर को सर्वसम्मति से संघ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
मुरारी सिंह तोमर तुकेडा पंचायत के सरपंच हैं और विधानसभा गोहद के सरपंच संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली और पंचायत विकास में उनकी सक्रियता के कारण, राष्ट्रीय सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर तोमर ने उन्हें जिलाध्यक्ष के रूप में घोषित किया। इस घोषणा पर सभी उपस्थित सरपंचों ने सहमति जताई और नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर को शुभकामनाएं दीं।