गोहद क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बाढ़ से हुई फसल और मकानों की क्षति पर मुआवजे की मांग

*भिंड, । गोहद नगर के किसानों ने आज एसडीएम पराग जैन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अत्यधिक वर्षा के कारण गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की जानकारी दी गई। इस बाढ़ से किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं और गरीब परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

किसानों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन में आगामी फसल बोने और क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने सात दिनों के भीतर मुआवजे की घोषणा नहीं की, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में हिमांशु सिंह विमल (सदस्य, व्यवस्था परिवर्तन), उमेश, विनय मंडेलिया, गोलू मंडेलिया, विवेक, प्रदीप, लवकुश, अभिषेक, राज, शैलेश गोयल, मोहन, करण सिंह, प्रदीप कुमार, आशीष और अन्य युवा शामिल थे।

**मुख्य बिंदु:**
– गोहद क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा से बाढ़ की स्थिति
– किसानों की फसलें नष्ट और मकानों को क्षति
– मुख्यमंत्री के नाम मुआवजे की मांग
– सात दिनों में मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी

Exit mobile version