State

10 सालों से इंसाफ के लिए भटक रहे किसान पहुंचे पंचायत मंत्री के निवास

भोपाल: सीहोर जिले के ग्राम बड़नगर पंचायत के सरपंच और सचिव बीरबल परमार द्वारा धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पांच पीड़ित किसान इंसाफ की गुहार लगाते हुए पंचायत मंत्री पहलाद पटेल के निवास पर पहुंचे। किसानों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने उनके खेत में कपिलधारा योजना के तहत कुएं के नाम पर पैसे निकाले और खुद रख लिए, लेकिन आज तक उन्हें वह राशि नहीं मिली।

10 वर्षों से जारी संघर्ष

रामनारायण, नन्नू सिंह, दुर्गाप्रसाद, लाडसिंह, मांगीलाल, बोंदर सिंह, मिश्रीलाल, तुलसीराम समेत अन्य पीड़ित किसान पिछले 10 सालों से न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने कई बार कलेक्टर और जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे, लेकिन अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई।

मीडिया से चर्चा में किसानों का दर्द

किसानों ने पंचायत मंत्री के निवास पर पहुंचकर मीडिया से चर्चा के दौरान अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से कपिलधारा योजना के तहत निकाली गई राशि को सरपंच और सचिव ने खुद रख लिया और उन्हें आज तक उस राशि का कोई लाभ नहीं मिला।

उचित कार्रवाई की मांग

किसानों ने पंचायत मंत्री से मामले में त्वरित और उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके और दोषियों को सजा दी जा सके।

Related Articles