भोपाल। फेडरेशन कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित फेडरेशन की प्रबंध समिति बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने की। इस बैठक में रूस और ओमान के व्यापार प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के विषय पर चर्चा की।
बैठक के दौरान, फेडरेशन के रूस प्रतिनिधि डॉ. प्रभांशु श्रोती ने स्मोलेंस्क और मध्यप्रदेश के बीच व्यापार समन्वय पर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि दोनों क्षेत्रों के बीच व्यापार के अवसरों का विस्तार किया जा सकता है। इसके बाद, ओमान स्थित कंपनी बिजनेस गेटवे इंटरनेशनल के प्रतिनिधि श्री रमन्ना ने द्विपक्षीय व्यापार पर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और ओमान के बीच व्यापार के कई संभावनाएं हैं, विशेष रूप से ऑयल और इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्यात किया जा सकता है। इसके साथ ही ओमान में कंपनी स्थापित करने की संभावनाएं भी जताई गईं, जिसमें पंजीकरण शुल्क 1000 से 2500 डॉलर के बीच हो सकता है।
बैठक में फेडरेशन के प्रबंध समिति के सदस्य विरेन्द्र कुमार पोरवाल, कैलाश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, हिमाश खरे, विजय गौर, सी.बी. मालपानी, अशोक पटेल, योगेश गोयल, आनंद बांगुर, राजू जैन, अर्चना लखोटिया, सुनील जैन 501, अनिल कुमार नायक, राजीव जैन, राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित थे। ओमान से रमन्ना और रूस से प्रभांशु श्रोती भी बैठक में शामिल हुए।