नवादा में साथ जियो फाउंडेशन IFF के बैनर तले फिल्म स्क्रीनिंग, अवॉर्ड समारोह, कवि सम्मेलन और कल्चरल प्रोग्राम 23 फरवरी को
![](https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0468-780x470.jpg)
नवादा: आगामी 23 फरवरी (रविवार) को साथ जियो फाउंडेशन IFF के बैनर तले विजय मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, नवादा में एक भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में फिल्म स्क्रीनिंग, अवॉर्ड समारोह, कवि सम्मेलन और संस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे।
विदेशी कलाकारों और फिल्मकारों की खास मौजूदगी
साथ जियो फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि फिल्म निर्देशक राहुल वर्मा के अथक प्रयासों से विदेशी कलाकारों और फिल्मकारों का जमावड़ा एक बार फिर नवादा में होगा। इस अवसर पर निम्नलिखित हस्तियां कार्यक्रम में शिरकत करेंगी:
कोरिया से: फिल्म डायरेक्टर शीन सोंग हूं, प्रोड्यूसर ली मि जिन, मॉडल एवं एक्ट्रेस किम यंग ए, एक्ट्रेस बाई गये सुन
वियतनाम से: संगीत कलाकार तन माहनी
भारत से: फिल्म प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार, फिल्म क्रिटिक एवं कवि डॉ. कुमार विमलेंदु सिंह
फिल्म स्क्रीनिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम
फिल्म निर्देशक राहुल वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में:
फिल्म प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित फिल्म “जया”
राहुल वर्मा द्वारा निर्मित फिल्म “फगुनिया एमबीबीएस” की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी।
बच्चों द्वारा सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।
राष्ट्रीय कवि संगम के सहयोग से कवि सम्मेलन आयोजित होगा।
प्रमुख कवि और साहित्यकारों की भागीदारी
कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ये प्रमुख कवि शिरकत करेंगे:
नालंदा से: अविनाश पांडे, नवनीत कृष्णा, वर्षा कुमारी
स्थानीय कवि: प्रो. वीणा मिश्रा, उत्पल भारद्वाज, नितेश कपूर, दयानंद प्रसाद गुप्ता, गौतम कुमार सरगम, श्याम सुंदर, रतन मिश्रा
विशिष्ट अतिथियों को किया जाएगा सम्मानित
विदेश से आए फिल्मकारों, समाज सेवकों और कला क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवादा के प्रसिद्ध व्यवसायी होटल महाराजा और मून डिजाइन का भी योगदान रहेगा।