भोपाल: इकोलॉजिकल पार्क में आग, वन विभाग और नगर निगम की लापरवाही उजागर

भोपाल । लहरपुर स्थित वन विभाग के इकोलॉजिकल पार्क में रात 1 बजे भीषण आग लग गई। घटना में आसपास फैले कचरे और लापरवाही की वजह से आग कई दूर तक फैल गई।

आगजनी की बड़ी लापरवाही:

वन विभाग के अलग-अलग क्षेत्रों में लगी आग, लेकिन तुरंत कार्रवाई नहीं हुई।  पुलिस की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन फायर ब्रिगेड काफी देर से आई।  पहले भी कई बार लग चुकी है आग, लेकिन अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आसपास भारी मात्रा में कचरा जमा, जिससे आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

स्थानीय लोगों की शिकायत, नगर निगम पर आरोप

जोन-19 और जोन-13 के अंतर्गत आता है यह इलाका, लेकिन कचरा उठाने में लगातार लापरवाही।  बार-बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम और वन विभाग की अनदेखी जारी। स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version