गुरु गुण स्मृति दिवस पर अहिंसा धर्म प्रभावना यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

भोपाल: विद्योदय जैन युवा महासंघ द्वारा आयोजित अहिंसा धर्म प्रभावना यात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। इस विशाल रैली में भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह रैली कई मार्गों से होते हुए जवाहर चौक स्थित जैन मंदिर पर समाप्त हुई, जहां आर्यिका गुरुमति माताजी और संघ के सान्निध्य में इसका समापन हुआ।

युवा महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंघई और एडवोकेट यश जैन ने बताया कि रैली के दौरान युवा धर्मध्वजा थामे, आचार्य श्री के संदेश को प्रचारित करते हुए अहिंसा और जीव दया का संदेश दे रहे थे। जयकारों और दिव्य घोष के बीच इस यात्रा ने शहरवासियों को अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य मार्ग और जिनालयों से रैली की शुरुआत:
रैली बी.एच.ई.एल, होशंगाबाद रोड, कोलार रोड, करोंद रोड और लालघाटी/बैरागढ़ स्थित प्रमुख जैन मंदिरों से प्रारंभ हुई।

यात्रा में प्रमुख सहभागी:
इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंघई, एडवोकेट अभिराज जैन, यश जैन, इंजीनियर सौरभ जैन, अनिमेष जैन, आमर्ष जैन, जीतू अर्पित, अनुराग पवैया, अंशुल, अक्षय वैभव जैन, अंकुर सराफ और विशाल जैन सहित महासंघ के सभी साथी उपस्थित रहे।

Exit mobile version