भिंड: लोधे की पाली पंचायत में वाढ का कहर, जीवन अस्त-व्यस्त

गोहद/भिंड* – गोहद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वाढ का पानी भरने से जनजीवन पर भारी प्रभाव पड़ा है। लोधे की पाली पंचायत में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां बढ़ते पानी के साथ जहरीले जीव घरों में घुसने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। पानी के कारण लोगों की रातों की नींद उड़ी हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार, गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई पुलिया बंद है, जिसके चलते पानी का जमाव हो रहा है। अगर वे पुलिया खोलते हैं, तो झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है। ग्रामीणों ने सरपंच के साथ मिलकर क्षेत्रीय सांसद को आवेदन सौंपा है, जिसमें शासन और पुलिस बल की मदद से जलनिकासी की मांग की गई है ताकि गांव की समस्या का समाधान हो सके।

इसके अलावा, शासकीय स्कूल प्रांगण में भी पानी भरने से बच्चे स्कूल में नहीं बैठ पा रहे हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।

Exit mobile version