पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे पर गंभीर आरोप, सीएम और डीजीपी को पत्र लिखकर जांच की मांग

सागर। पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर अटेर विधायक हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश कटारे के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने पत्र में हेमंत कटारे पर बलात्कार के प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट से छेड़छाड़ का आरोप लगाया, साथ ही योगेश कटारे पर मादक पदार्थों के अवैध व्यापार का संरक्षण देने का दावा किया।

एफएसएल रिपोर्ट में छेड़छाड़ का आरोप

भूपेंद्र सिंह ने अपने शिकायती पत्र में उल्लेख किया कि हेमंत कटारे पर महिला पत्रकार के साथ बलात्कार का मामला प्रचलित है। इस मामले में एफएसएल रिपोर्ट पहले पॉजिटिव थी, जिसे कथित तौर पर धनबल के माध्यम से नेगेटिव कर दिया गया। उन्होंने इस रिपोर्ट को बदलने की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है और कहा है कि यह न्यायहित के लिए अत्यंत आवश्यक है।

मादक पदार्थ व्यापार का आरोप

पत्र में भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भोपाल स्थित आईएसबीटी पेट्रोल पंप, जिसे हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे संचालित करते हैं, मादक पदार्थों की अवैध तस्करी का केंद्र बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप की आड़ में अफीम, गांजा, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों का व्यापार किया जा रहा है। भूपेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि योगेश कटारे पर पहले से ही 35 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

जांच की अपील

भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से अनुरोध किया है कि:

1. हेमंत कटारे के खिलाफ बलात्कार के मामले में एफएसएल रिपोर्ट में कथित छेड़छाड़ की निष्पक्ष जांच कराई जाए।


2. योगेश कटारे के संरक्षण में चल रहे मादक पदार्थों के अवैध व्यापार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।



भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक तनाव

भूपेंद्र सिंह के इन आरोपों ने मध्य प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे और उनके परिवार पर लगाए गए ये गंभीर आरोप आने वाले समय में सियासी हलचल बढ़ा सकते हैं।

Exit mobile version