भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के नेतृत्व और मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में भोपाल मंडल ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और रेल राजस्व में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास जारी रखे हैं। इसी क्रम में भोपाल रेलवे स्टेशन पर 29 टिकट चेकिंग स्टाफ की मदद से किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्तों की घेराबंदी की गई, जिससे कोई भी यात्री बिना टिकट जांच के बाहर न जा सके। इस विशेष अभियान में 18 ट्रेनों के यात्रियों के टिकटों की जांच की गई। जांच के दौरान 231 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, जिनसे ₹1,14,930 का किराया और जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा, 107 यात्री अनुचित टिकट के साथ यात्रा करते पाए गए, जिनसे ₹44,300 वसूला गया।
स्टेशन पर गंदगी फैलाने और बिना बुकिंग के सामान लेकर यात्रा कर रहे 21 यात्रियों से ₹4,500 का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान के दौरान कुल 359 मामलों से रेलवे को ₹1,63,730 का राजस्व प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। प्रतीक्षा सूची ई-टिकट और प्लेटफार्म टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं है। यात्रियों को IRCTC वेबसाइट, ऐप, और UTS ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने की सलाह दी गई है।