भोपाल । लायंस क्लब मजेस्टिक का संस्थापक समारोह भोजपुर क्लब में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में लायन अलका शुक्ला त्रिपाठी को क्लब की अध्यक्ष, लायन रचना चौबे को सेक्रेटरी और लायन उमरानी को ट्रेजरर चुना गया। क्लब की इंस्टॉलेशन ऑफिसर लायन मनीषा जी थीं, जो इस सत्र में लायंस गवर्नर भी हैं। इंडक्शन ऑफिसर डॉ. प्रकाश सेठ रहे।
इस अवसर पर लायन एमजीएफ रंजना देशमुख ने बच्चों की कॉपी-किताबों के लिए 5000 रुपये का चेक भेंट किया। समारोह में पूर्व गवर्नर एमजीएफ लायन जे पी ए स. जौहर और अन्य वरिष्ठ लायंस सदस्य भी उपस्थित थे।
।