संस्थापक पुखराज भटेले ने प्रधानमंत्री के साथ लोकसभा दलों की बैठक पर की आलोचना

भिंड, ।।संस्थापक पुखराज भटेले ने प्रधानमंत्री के साथ सभी लोकसभा दलों की बैठक पर तीखा तंज कसते हुए सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। भटेले ने कहा कि “लोकतंत्र की खूबसूरती” के नाम पर इस सरकार की मजबूरी और घुटने टेकने की तस्वीर पेश की जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों से सरकार को स्पष्ट जनादेश प्राप्त होने के बावजूद, उसने ना तो वामपंथी विचारधारा के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया और ना ही समाज में फैलाए जा रहे फर्जी नैरेटिव्स पर रोक लगाई। भटेले ने यह भी कहा कि सरकार बेलगाम न्यायपालिका और लुटियंस के आतंकवादियों पर नियंत्रण करने में असफल रही है।

भटेले ने “सबका साथ, सबका विकास” नीति को बेवकूफाना और पथभ्रष्ट बताते हुए कहा कि इस नीति के कारण ही आज सरकार को संसद में कोई बिल बिना पास कराए JPC को भेजने की नौबत आ गई है। उन्होंने सरकार की सीमाओं की सुरक्षा और घुसपैठ को रोकने की नाकामी की भी आलोचना की। उनके अनुसार, पिछले दो महीनों में कश्मीर और जम्मू में 15 से अधिक सैनिकों के बलिदान इस असफलता का प्रमाण हैं।

भटेले ने यह भी कहा कि अगर सरकार ने स्पष्ट राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के मार्ग को चुना होता, तो आज बांग्लादेश में मौजूदा परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने अफसोस जताया कि मजबूत सरकार होने के बावजूद भी देशहित में आवश्यक कदम नहीं उठाए गए।

Exit mobile version