भोपाल: RRV Regal प्रोजेक्ट के बिल्डर हर्षवर्धन दीक्षित के खिलाफ EOW में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज

भोपाल (मध्यप्रदेश): राजधानी भोपाल में एक बड़े रियल एस्टेट घोटाले का मामला सामने आया है। EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) में RRV Regal प्रोजेक्ट से जुड़े बिल्डर हर्षवर्धन दीक्षित और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी तथा RERA नियमों के उल्लंघन की गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई है।

हर्षवर्धन दीक्षित, जो इवोग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी हैं, पर आरोप है कि उन्होंने भू-स्वामी कंपनी विग्नेश वेयरहाउस डिस्ट्रीब्यूटर्स के डायरेक्टर गौरव शर्मा और शशि शर्मा के साथ मिलकर सुनियोजित षड्यंत्र करते हुए ग्राहकों से करोड़ों रुपये वसूले और प्रोजेक्ट का वादा पूरा नहीं किया।

ग्राहकों ने EOW में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि RRV Regal कमर्शियल प्रोजेक्ट का पजेशन वर्ष 2023 में होना था, लेकिन अब तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। ग्राहकों का कहना है कि बिल्डर और भू-स्वामियों ने RERA के नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए आर्थिक क्षति पहुंचाई है।

भानपुरा के शुभ बिजनेस ज़ोन में बन रहे इस प्रोजेक्ट को लेकर निवेशकों में भारी आक्रोश है। शिकायत में कहा गया है कि बिल्डर ने जानबूझकर प्रोजेक्ट में देरी की और खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करते हुए करोड़ों की राशि हड़प ली।

अब EOW ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। भोपाल में रियल एस्टेट क्षेत्र में यह मामला एक बड़ा घोटाला बनता जा रहा है, जिससे निवेशकों के बीच बेचैनी का माहौल है।

Exit mobile version