फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य वन-टू-वन कर जानेंगे हकीकत
भोपाल । मप्र में लोकसभा की सीटें हारने के बाद कांग्रेस आलाकमान अब हार के कारणों का पता लगाएगी। इसके लिए कांग्रेस द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य शनिवार से भोपाल में डेरा डालेंगे। इस दौरान दो दिन तक प्रत्याशियों से वन-टू-वन कर हार के कारणों की पड़ताल की जाएगी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मप्र में अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन की जांच के लिए बनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य शनिवार को भोपाल आ रहे हैं। एआईसीसी की ओर से गठित इस कमेटी में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चह्वाण, ओडीशा से कांग्रेस के सांसद व आदिवासी नेता सप्तगिरी शंकर उल्का और गुजरात के दलित नेता व विधायक जिग्नेश मेवाणी शामिल हैं। तीनों नेता दो दिन तक अलग-अलग स्तर पर पार्टी नेताओं, प्रत्याशियों और पीसीसी पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी 27 प्रत्याशियों को शनिवार को भोपाल बुलाया है। मालूम हो कि कांग्रेस के इंदौर से प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम वापस ले लिया था और खजूराहो से कांग्रेस समर्थित सपा की प्रत्याशी मीरा यादव का पर्चा खारिज हो गया था।
भाजपा की वृहद कार्यसमिति की बैठक जुलाई में
उधर, मप्र में लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप के बाद भाजपा संगठन आगामी कार्यक्रमों की रणनीति में जुट गया है। इसको लेकर मप्र भाजपा की कार्यसमिति की बैठक जुलाई में होगी। इसमें एक हजार से ज्यादा पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे। इसमें संगठन चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी और आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में भाजपा के सदस्यता अभियान की तारीख और कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। बैठक भोपाल में प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगी। इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के भी बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। बता दें, प्रदेश में भाजपा ने 29 की 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके बाद भाजपा की यह बड़ी बैठक आयोजित हो रही है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर बंपर जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद जुलाई महीने के पहले हफ्ते में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। एमपी में अब तक की सबसे बड़ी चुनावी सफलता के बाद भाजपा इसे वृहद कार्यसमिति के रूप में आयोजित करेगी। इस बैठक में एक हजार से ज्यादा पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे।
ये दिग्गज नेता हो सकते हैं शामिल
बीजेपी कार्यसमिति की मीटिंग में आगामी होने वाले संगठन चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। इसके साथ ही पार्टी सदस्यता अभियान की तारीख और कार्यक्रम का ऐलान किया जा सकता है। यह बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में से कोई एक नेता शामिल हो सकते हैं।