गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गोरखपुर मठ का नाम लेकर राजस्व और पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाकर मनमाफिक काम कराने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश हुआ है। संभल पुलिस ने इस मामले में गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों – नागेंद्र, सुधीर और राजू – को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया कि इस गैंग ने पिछले एक महीने में 33 रेवेन्यू (राजस्व) अधिकारियों और 36 पुलिस अधिकारियों को मिलाकर कुल 135 बार फोन किए। इन कॉल्स के जरिए आरोपी गोरखपुर मठ और बड़े धार्मिक नेताओं के नाम का इस्तेमाल कर अधिकारियों को काम करने के लिए दबाव डालते थे।
BJP नेता के भाई ने 6 करोड़ की जमीन कब्जाई, किसान को गैंग ने दी धमकी
गैंग के खुलासे के बाद यह भी पता चला कि संभल में एक भाजपा (BJP) नेता के भाई ने 6 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन पर कब्जा किया था। जब पीड़ित किसान ने विरोध किया, तो इसी गैंग ने गोरखपुर मठ का नाम लेकर उसे धमकाया। आरोपियों ने किसान को डराने-धमकाने के लिए फोन कॉल्स किए ताकि वह चुप बैठा रहे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कॉल कराने के बदले में भाजपा नेता के भाई ने गैंग को 30 हजार रुपए की रिश्वत दी थी। पुलिस ने अब पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के तार और किन-किन इलाकों या प्रभावशाली लोगों से जुड़े हैं।
संभल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोरखपुर मठ के नाम का दुरुपयोग कर यह गैंग अफसरशाही में भय का माहौल बना रहा था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और जल्द ही अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
गोरखपुर मठ के नाम पर अफसरों से दबाव बनाने वाला गैंग पकड़ा गया, संभल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
