कस्तूरी हैबिटेट में धूमधाम से मनाई गई हरियाली तीज

*भोपाल** । अवधपुरी स्थित कस्तूरी हैबिटेट कॉलोनी में हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्सव में कॉलोनी की सभी महिलाओं ने मिलकर उत्साहपूर्वक हरियाली तीज मनाई। कॉलोनी की सदस्य नेहा के अनुसार, आयोजन में मेहंदी, ग्रुप डांस, विभिन्न प्रकार के गेम्स और उपहारों का वितरण शामिल था। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका मित्तल और मधुलिका त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में सौम्या, पूजा, कंचन, शालिनी, राखी, अल्पना, मोहिनी नेगी, शैल सक्सेना, प्रीति और दीप्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version